Udise Dropbox Students Status Update कैसे करें 

Udise-dropbox-students-update


              नमस्कार साथियों वर्तमान में Udise पोर्टल पर कार्य चल रहा है एवं शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही या बाद में हमारे शिक्षक साथियों ने शाला में अंतिम कक्षा उत्तीर्ण जैसे कक्षा 5 वी या कक्षा 8 वी एवं अन्य कक्षा के छात्रों की टी सी जारी कर दी गई परन्तु अभी तक उन छात्रों ने किसी भी शाला में प्रवेश नहीं लिया , वे सभी छात्र Udise पोर्टल के  Dropbox Students लिस्ट में दिखाई दे रहे | अब हमें उन छात्रों का सर्वे कर उनका वर्तमान Status Update करना है |
जिससे छात्र की वर्तमान वास्तविक स्थिति पता चल सके , इसलिए सभी शिक्षक साथी Udise पोर्टल पर  Dropbox Students Status Update करें |

Dropbox Students Status Update करने का तरीका

Udise पोर्टल पर  Dropbox Students Status Update करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में 
Udise plus search करे या टाइप करें  या  दी गई लिंक पर क्लिक करें 

अब Students Module चुन कर अपनी स्टेट का चयन करें और GO पर क्लिक करें 
Select-state

अब अपनी शाला के डाइस कोड और पासवर्ड से login करें 
Login-with-dise

अब शिक्षा सत्र का चयन कर आगे बढ़ें 
Select-year


अब List of All Students पर क्लिक कर Dropbox Students चुनें जिससे आपकी शाला में उलब्ध Dropbox Students दिखाई देंगें 
Select-dropbox-students


अब प्रत्येक छात्र के नाम के सामने उस छात्र की स्थिति Update करने का विकल्प आयेगा 
सबसे पहले Do you want to change the Dropbox Status? वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Sub Status में  छात्र की स्थिति का चयन करें तथा Remarks कालम बॉक्स में छात्र की वास्तविक स्थिति का चयन कर Update पर क्लिक करें 
उदाहरण - 1 
यदि छात्र किसी अन्य माध्यम से पढाई कर रहा हो जैसे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय या पत्राचार माध्यम 
Frist-option


उदाहरण - 2
छात्र ने पढ़ाई छोड़ दी हो उसे Dropout के रूप में चिन्हित किया गया हो जिसका कारण अनाथ होना ,परिवहन की कठिनाई होना ,आर्थिक कारण होना ,कई दिनों से अनुपस्थित रहना अन्य कारण ,रोजगार के कारण 
Dropout-student

उदाहरण - 3
टी सी काट दी गई है पर अभी तक किसी विद्यालय में प्रवेश नहीं लिया 
TC-active

उदाहरण - 4
छात्र अन्य ब्लाक / स्टेट में चला गया हो या अन्य देश में चला गया हो 
Other-block

उदाहरण - 5
छात्र को Inactive के रूप में चिन्हित किया हो जिसमे छात्र की मृतु हो जाना या डुप्लीकेट इंट्री हो जाना अथवा गलत इंट्री हो जाना शामिल है 
Last-option