छात्रों की APAAR ID कैसे बनायें पूरी जानकारी
शिक्षक साथियों छात्रों की APAAR ID कैसे बनायें पूरी जानकारी जानने से पहले जान लेते है कि APAAR आई.डी है क्या और इसका क्या उद्देश्य है |
भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग का पत्र F.No.1-27/ 2023-DIGED-Part (1) नई दिल्ली, दिनांक 22-10-2024 (PUD) के पत्र अनुसार कक्षा 1 से 8 की शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की APAAR आई.डी. तैयार की जाना है |
संदर्भित पत्र में लेख है कि "One Nation, One Student ID" के परिपालन में शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR) आई.डी. तैयार किया जाना है।
APAAR ID बनाये जाने का उद्देश्य :-
अपार (APAAR) ID 12 अंकों का कोड है, यह आई.डी. विधार्थी के आधार नंबर से लिंक रहेगा। अपार आई.डी. में विद्यार्थी की उपलब्धियां जैसे- परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, छात्रवृति, सिखाने के परिणामों के अतिरिक्त विद्यार्थी की अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहित करने में सहायक होगी। विद्यार्थी शैक्षणिक प्रगति की ट्रैकिंग करने के अतिरिक्त विद्यार्थी किसी भी स्थान से, किसी भी समय अपने प्रमाणिक शैक्षणिक अभिलेख तक पहुँच सकता है। APAAR आई.डी. की सहायता से शैक्षणिक संस्थानों के बीच स्थानांतरण, कौशल विकास, नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करने में सुविधा रहेगी।
छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के लिए APAAR आईडी का उपयोग
APAAR आई.डी. जनरेट करने के पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें :-
1. विद्यार्थी की प्रमाणित जानकारी जैसे छात्र का नाम,छात्र के पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, जेंडर,छात्र का आधार नंबर
2. चाइल्ड प्रोफाइल एंट्री कम्पलीट होना चाहिये और आधार सत्यापित (validated) होना चाहिये
3. विधार्थी का प्रोफाइल में नाम और आधार कार्ड में नाम एक सामान होना चाहिये |
4. शिक्षक PTA मीटिंग आयोजित कर के निर्धारित प्रपत्र क्र.-2 में अभिभावक की सहमति पत्र प्राप्त करेगें। साथ ही सहमति प्रपत्र में अभिभावक का मोबाइल नंबर (कार्यशील) हो और पहचान का एक दस्तावेज [आधार/ पैन/ ईपीआईसी / डीएल / पीपी ] का नम्बर सहमति पत्र पर अंकित कर लें |
5. विद्यार्थी के आधार कार्ड की छाया प्रति अवश्य प्राप्त करें।
6. विद्यार्थी के नाम में एक लेटर की त्रुटी सुधार की सुविधा SDMS पोर्टल के स्कूल यूजर पर एक बार सुधार की सुविधा है। किंतु नाम में अधिक त्रुटी होने की स्थिति में निर्धारित फॉर्मेट S-03 की सहायता से जिला अधवा विकासखंड यूजर से सुधारा जा सकता है।
7. जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर फॉर्मेट S-03 के माध्यम से सभी स्टूडेंट्स की डेमोग्राफिक जानकारी में संशोधन किया जावेगा ।
APAAR ID बनाने के चरण :-
सबसे पहले अपने मोबाइल ,टेबलेट ,कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाइप करे या लिंक पर क्लिक करें
और Login For All Modules पर क्लिक कर Students Module में State का चयन कर अपनी शाला के डाइस कोड और पासवर्ड से login करें तथा शिक्षा सत्र का 2024-25 का चयन कर आगे बढ़े
अब List of all students पर क्लिक करें
List of all students पर क्लिक करने के बाद Active Students पर क्लिक करें यहाँ पर शाला में दर्ज सभी छात्रों के नाम प्रदर्शित होंगें
APAAR Module पर क्लिक करने के बाद कक्षा का चयन कर Go पर क्लिक करें
कक्षा का चयन कर Go पर क्लिक करने के बाद छात्रों की लिस्ट के सामने Generate पर क्लिक करें
Generate पर क्लिक करते ही आपके सामने छात्र की जानकारी और पालक की सहमति पेज खुल जायेगा छात्र की जानकारी का मिलान करें
छात्र की जानकारी का मिलान करने के बाद पालक की सहमति पेज में सहमति प्रदान करने वाले का नाम ,छात्र से सम्बन्ध और पहचान के दस्तावेज का क्रमांक भरें और स्थान और दिनांक अंकित कर Submit पर क्लिक करें
Submit पर क्लिक करने के बाद Confirm करें
Confirm करते ही आपके सामने Successfully का मेसेज दिखाई देगा जिसमें छात्र छात्र की APAAR ID प्रदर्शित होगी |
अब आप लिस्ट में छात्र की APAAR ID देख सकते है |
धन्यवाद
Follow us