RSK MP Portal पर वार्षिक Project Work Entry कैसें करें
RSK MP राज्य शिक्षा केंद्र म.प्र. पोर्टल पर पर कक्षा 5 व 8 के वार्षिक परीक्षा के प्रोजेक्ट अंक [Project Work] और सह पाठ्यक्रम गतिविधियां [Co-Curricular Activities] की ग्रेड भरने का विकल्प पोर्टल पर खोल दिया है जैसा की पिछले सत्र में छात्र को प्रत्येक विषय में प्रोजेक्ट कार्य के अंक 20 में से प्रदान किये जायेगे और सह पाठ्यक्रम गतिविधियां में A,A+, B,B+, C,C+, D,D+ ग्रेड प्रदान की जाना है |
वार्षिक परीक्षा के प्रोजेक्ट अंक [Project Work] और सह पाठ्यक्रम गतिविधियां [Co-Curricular Activities] की ग्रेड भरने के लिये RSK MP पोर्टल पर login करें login करने के लिये नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे या टाइप करें
लॉग इन करने के बाद आपके सामने RSK MP राज्य शिक्षा केंद्र म.प्र. पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा अब आप 5-8 Exam (2022-23 ) टैब पर क्लिक करे
और Internal Marks Entry विकल्प चुन कर उसके सामने Project Work पर क्लिक करें
अब आप 5 या 8 जिस कक्षा के अंक भरना चाहते है उस कक्षा को चुने और Show पर क्लिक करें
अब आपके सामने सभी छात्रों की सूची दिखाई देगी आप छात्र का प्रवेश क्रमांक भर कर छात्र को प्रत्येक विषय में प्रोजेक्ट कार्य के अंक 20 में से प्रदान करें और सावधानीपूर्वक प्रविष्टि करें
सभी छात्रों की प्रविष्टियाँ पूरी हो जाने के बाद Verify & Submit पर क्लिक करें
सह पाठ्यक्रम गतिविधियां [Co-Curricular Activities] की ग्रेड भरने के लिये पुनः 5-8 Exam (2022-23 ) टैब पर क्लिक करे और Internal Marks Entry विकल्प चुन कर उसके सामने Co-Curricular Activities पर क्लिक करें
अब आप 5 या 8 जिस कक्षा के ग्रेड भरना चाहते है उस कक्षा को चुने और Show पर क्लिक करें
अब आपके सामने सभी छात्रों की सूची दिखाई देगी आप छात्र को आपके द्वारा बनाई गई सूची अनुसार A,A+, B,B+, C,C+, D,D+ ग्रेड प्रदान करें
और अंत में सभी छात्रों की प्रविष्टियाँ पूरी हो जाने के बाद Verify & Submit पर क्लिक करें यह पोस्ट भी पढ़ें - RSKपोर्टल पर कक्षा 5व8 केHalf yearlyपरीक्षा के MarksकीEntriesकैसे करें
Follow us