लाड़ली बहना योजना में घर बैठे आधार  e-KYC कैसें करें

Ladli-bahna-yojna


लाड़ली बहना योजना क्या है :-

        म.प्र. शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई है इसके अनुसार पात्र महिलाओं को 1000 रूपये प्रति माह प्राप्त होंगे |यानि वार्षिक 12000 रूपये प्राप्त होंगे इसके लिए पात्र महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा | 

लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पात्रता :- 

        ऐसी महिलायें जिनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की हो लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत  ऐसे  परिवार जिनकी  सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न  हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता  न हो|  जो महिलाएं  स्वयं भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशी रुपए 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त नहीं कर रही हो | जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक न  हो|

लाड़ली बहना योजना आवश्यक दस्तावेज :-

  1. आधार नम्बर 
  2. समग्र आईडी 
  3. बैंक खाता नम्बर 
  4. मोबाइल नम्बर
  5. फोटो

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की समग्र आईडी और आधार कार्ड में नाम ,जन्मतिथि व पता एक समान होना जरुरी है इसके लिए उनको समग्र पोर्टल पर आधार  e-KYC करना होगी 

समग्र पोर्टल पर आधार  e-KYC करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाकर अपनी आधार  e-KYC प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी समग्र पोर्टल पर आधार  e-KYC कैसें करना है जानने के लिए Read More बटन पर क्लिक करें 

Read More.....