JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय-आधार कार्ड के बिना कक्षा 6 के लिए JNV परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें
JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करना संस्कृति, मूल्यों का समावेश, पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है | JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए साहसिक कार्य, गतिविधियाँ और शारीरिक शिक्षा प्रदान करता है |जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV)की शुरुआत भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) के तहत की गई थी |जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 6 में प्रवेश हेतु रिक्त पदों की सूची जारी की जाती है ,और प्रवेश हेतु एक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता |पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की मेरिट सूची के अनुसार छात्रों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाता है |
JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है ,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप मोबाइल,टेबलेट लेपटॉप का उपयोग कर सकते है |ऑनलाइन आवेदन करने के लिए JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेता | अधिक जानकारी के लिए आप जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है |
JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन करने के लिए नीचे लिखे बिन्दुओ का अवलोकन अवश्य कर लें :-
- जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जाकर आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर भरना होगा |और उस आवेदन पर छात्र जिस विद्यालय में अध्यनरत है उसके प्रधानाध्यापक से सील सहित हस्ताक्षर करना होगा |
- छात्र का फोटो ,हस्ताक्षर ,पिता के हस्ताक्षर और आवेदन को JPEG फॉर्मेट में स्केन कर रखना है |ध्यान रखें फोटो ,हस्ताक्षर ,पिता के हस्ताक्षर का साइज़ 10 kb से 50 kb के अन्दर होना चाहिए और आवेदन का साइज़ 50 kb से 300 kb के अन्दर होना चाहिए |
- छात्र ने पहले कभी JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन न किया हो |
- छात्र की आयु 01/05/2011 से 30/04/2013 के बीच की होनी चाहिए |
- छात्र वर्तमान में कक्षा 5 में अध्यनरत होना चाहिए ,यदि छात्र पहले से कक्षा 5 वी उत्तीर्ण है तो उसे आवेदन की पात्रता नहीं होगी |
- छात्र ने कक्षा 3,4,व 5 पूर्ण सत्र अध्यन किया हो |
- छात्र का आधार नम्बर मोबाइल लिंक हो ,यदि आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र हो |
- सबसे पहले अपने मोबाईल ,लेपटॉप के ब्राउज़र में टाइप करे या इस लिंक पर क्लिक करें
आप JNV-जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर पहुँच जायेगे यहाँ पर [Click here for Class VI Registration]पर क्लिक करें
- अब आवेदन भरना प्रारंभ करे पहले 2 विकल्पों में NO और अगले 4 विकल्पों में YES का चयन करें और यदि छात्र का मोबाइल आधार से लिंक हो तो YES का चयन करे तथा आधार नम्बर भर कर submit करें और प्राप्त ओ टी पी दर्ज करें
- यदि छात्र का मोबाइल आधार से लिंक हो तो NO का चयन करे तथा डॉक्यूमेंट अपलोड कर submit करें
- अब मुख्य आवेदन पत्र में छात्र की सभी जानकारियाँ सावधानीपूर्वक भरें
- छात्र का फोटो ,हस्ताक्षर ,पिता के हस्ताक्षर और आवेदन की स्कैन कॉपी अपलोड कर SAVE & PREVIEW पर क्लिक करें
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा और छात्र का नाम और रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा |अब आप आवेदन को प्रिंट करने का विकल्प चुनें |
- अब आप अपने भरे हुए आवेदन का प्रिंट ले सकते है |
Follow us