BU Bhopal Marksheet Online Correction सुधार कैसे करें

BU Bhopal Marksheet Online Correction

            दोस्तों परीक्षा फॉर्म भरते समय या अन्य तकनीकी खराबी के कारण हमारी व्यक्तिगत  जानकारियों में गलती हो जाती है, तो हमारी अंकसूचियों में गलतियाँ प्रिंट हो कर आ जाती | जैसे छात्र का  नाम ,उपनाम , पिता का नाम ,माता का नाम और जन्मतिथि आदि |अंकसूचियों में गलत प्रविष्टियों के होने से हमारी अंकसूचियाँ पिछली अंकसूचियों से मेल नहीं खाती तो हमें कई समस्याओं  का सामना करना पड़ता है |आज हम बरकत उल्ला विश्वविद्यालय भोपाल BU Bhopal की B.A. ,B.Sc. ,B.Com. आदि की अंकसूचियों में घर बैठे Online Correction सुधार कैसे कर सकते है इस पोस्ट की मदद से बताने का प्रयास करेगें |

Table of Contents
1.0 BU Bhopal Marksheet Online Correction सुधार कैसे करें
1.1 BU Bhopal Marksheet Online Correction सुधार करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-


BU Bhopal Marksheet Online Correction सुधार करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करे या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 
            http://www.bubhopal.ac.in
आप बरकत उल्ला विश्वविद्यालय भोपाल BU Bhopal की Website के होम पेज पर पहुँच जायेगें इस पेज पर पहुँच कर Online Services पर क्लिक करें 
Click-Services

Online Services पर क्लिक करने के बाद Application for Student information Correction के सामने  Apply पर क्लिक करें 


Click-apply

        अब इस पेज पर अपना नामांकन संख्या [Enrollment Number] अनुक्रमांक [Roll Number] और अपनी जन्मतिथि [Date of Birth] भरें तथा केप्चा उत्तर भरकर Click Here to Apply for Correction पर क्लिक करें 
Fill-information

        इस पेज पर आपको जिन प्रविष्टियों में सुधार करना है उनके सामने बने चेक बॉक्स पर क्लिक करें और अपनी जानकारियां भरे जैसे मोबाइल नम्बर ,ईमेल आईडी ,पता गृह जिला , और कोर्से का नाम सेमेस्टर जिस जिस में सुधार होना है |और अंत में दस्तावेज[ Document ] अपलोड कर प्रमाणीकरण के बॉक्स पर टिक करें और Submit पर क्लिक करें |

Marksheet Online Correction सुधार हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

छात्र का  नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम और जन्मतिथि सुधार के लिए जरुरी  दस्तावेज[ Document ]

Self attested photocopy of High School and Higher secondary School Marksheet [ कक्षा 10th और  12th  स्व प्रमाणित अंकसूचियों की फोटोकापी ]

छात्र का उपनाम / जाति सुधार के लिए जरुरी  दस्तावेज[ Document ]

Affidavit on Rs. 100/- Value stamp paper {Notarized}[ शपथ पत्र सौ रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी किया हुआ ]

Fill-student-detail

अब आपके सामने छात्र की जानकारियां आ जाएगी जिनमें आपके द्वारा सुधार हेतु आवेदन किया है और उसमे आपको कितना भुगतान करना होगा यदि जानकारियां सही है तो भुगतान के लिए आगे बढ़ें |

Not-Pament

भुगतान विधियाँ 


अपनी भुगतान विधि का चुनाव करें जैसे Net Banking , Debit / Credit Card ,IMPS ,UPI ,Wallet आपको जिसमें सुविधा लगे उस विधि से भुगतान करें 

Payment-option

भुगतान करने के बाद आपके सामने भुगतान Payment Receipt आ जाएगी आप इसे भविष्य के लिए संभाल कर सुरक्षित रखें क्योकि इसमें Application number  और Reference id होती है ,जिसके द्वारा आप अपना स्टेटस बाद में चेक कर सकते है |

Final-Pament


आशा है Marksheet Online Correction सुधार की जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें | धन्यवाद ||