SBI YONO और Net banking आईडी Password कैसे बनायें
दोस्तों वर्तमान समय में हमारे सारे खरीदने - बेचनें सम्बन्धी काम online होने लगें हैं। और हमारा पैसों का लेनदेन भी Online हो जाता है।पैसों का लेनदेन Online करने के लिए हमें Net banking की जरूरत होती है।और हमारे पास नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा न हो तो हमें कई समस्याएं आ जाती हैं |
यदि आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India में है और आप Net banking शुरू करना चाहते है तो नींचे लिखें चरणों का पालन करें :-
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करें या इस लिंक को Copy कर पेस्ट करें या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें ।और Continue Login पर क्लिक करें
Continue Login पर क्लिक करने के बाद आप SBI के लॉगिन पेज पर पहुँच जायेंगे इस पेज में Login बटन के नीचे आपको New User ? Register/Activate लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर क्लिक करें
तब आपको एक मैसेज दिखाई देगा
"retail.onlinesbi.sbi says
If you have already obtained Pre-Printed Kit from the branch for activating INB facility, please don't proceed with this link. You can input User-id and password given in PPK on normal login screen. Note: This link is applicable for Retail customers only."
इसका मतलब "यदि आपने आईएनबी (INTER NET BANKING ) सुविधा को सक्रिय करने के लिए शाखा से प्री-प्रिंटेड किट पहले ही प्राप्त कर ली है, तो कृपया इस लिंक के साथ आगे न बढ़ें। आप सामान्य लॉगिन स्क्रीन पर पीपीके में दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड को इनपुट कर सकते हैं। नोट: यह लिंक केवल खुदरा ग्राहकों के लिए लागू है।"
Ok पर क्लिक कर आगे बढ़े
अब Next पर क्लिक करें
अब अपनी बैंक Bank पासबुक से समस्त जानकारियां भरें जैसे खाता नम्बर CIF नम्बर ब्रांच कोड एवं बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और अंत में केप्चा कोड भर कर सबमिट पर क्लिक करें
अब आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP आएगी उसे भर कर आगे बढ़ें
अब I have ATM वाले विकल्प को टिक कर आगे बढ़ें
अब इस पेज पर अपने
State Bank of India
ATM की सारी जानकारी भरना होगी जैसे कार्ड नम्बर कार्ड होल्डर का नाम और ATM का पिन भर कर Proceed पर क्लिक करे जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेगें आपके पास एक OTP आएगी उसे भर कर आगे बढ़ें
आपके सामने एक नया पेज आएगा अब आपको User id और New Password बनाने का विकल्प सामने आएगा आप अपनी User id और New Password सावधानीपूर्वक बनाये और गोपनीय रखे |
User id और New Password बन जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करे
अब आपके सामने Successful का मेसेज आ जायेगा जिसमे आपकी यूजर आईडी लिखी होगी
अब आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखें और
State Bank of India
SBI YONO और Internet banking में उपयोग करें |आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी | धन्यवाद ||
Follow us