Samagra Portal पर DOB जन्मतिथि correction सुधार कैसें करें

Samagra Portal  DOB correction

            दोस्तों वर्तमान समय में आजकल घर पर रहते हुए भी हमारे सारे काम ऑनलाइन हो जाते जैसे किसी शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेना ऑनलाइन किसी जॉब के लिए आवेदन करना आदि |परन्तु कई फॉर्म भरते समय हमारे डॉक्यूमेंट अन्य डॉक्यूमेंट से मेल नहीं खाते तो हमें कई परेशानियोंका सामना करना पड़ता है |अब ज्यादातर डॉक्यूमेंट आधार से मेल हो तभी सही माने जाते है |आज हमारे द्वारा इस पोस्ट में Samagra Portal पर अपनी DOB जन्मतिथि correction सुधार कैसें करें जैसे की आधार कार्ड में है अधिकतर समग्र id में जन्मतिथि गलत प्रदर्शित हो रही है | आप इस पोस्ट की मदद से अपनी जन्मतिथि घर बैठे सुधार सकते है |

            ऑनलाइन Samagra Portal परअपनी  DOB जन्मतिथि correction सुधार करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 

                    https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx

 
इस पेज पर आपको अपनी समग्र आईडी दो बार भरना है और दिया गया केप्चा कोड भर कर खोजे पर क्लिक करना है |
Fill-samagra-id

समग्र आईडी भरने के बाद यदि आपका मोबाइल नम्बर समग्र प्रोफाइल से लिंक नहीं है तो इस प्रकार का मेसेज दिखाई देगा |
No-mobile




अपनी समग्र आईडी से मोबाइल नम्बर लिंक करने के लिए मोबाइल नम्बर भरें और जनरेट ओ टी पी पर क्लिक करें 
Otp-generate


आपके मोबाइल पर जो ओ टी पी प्राप्त हो उसे  भरें 
Fill-mob-OTP


समग्र प्रोफाइल को आधार से मिलान करने के लिए अपना आधार नम्बर दर्ज करें 

ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :

  • आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा |
  • ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
  • प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी |

Fill-aadhar


अब आपके आधार लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ टी पी प्राप्त होगी उसे भरें 
Fill-aadhar-OTP


अब आपके सामने समग्र प्रोफाइल और आधार प्रोफाइल दोनों एक साथ दिखाई जाएंगी उनका मिलान करें और सत्यापन कथन "मैं अपना नाम जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूँ।" के सामने बने चेक बॉक्स पर क्लिक करें,और स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया पर क्लिक करें।
Match-Profile

स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Successful का मैसेज आ जायेगा।
Successfully

आशा है समग्र प्रोफाइल में अपनी जन्मतिथि DOB सुधार संबंधी जानकारी अच्छी लगी होंगी।