Samagra Portal पर DOB जन्मतिथि correction सुधार कैसें करें
दोस्तों वर्तमान समय में आजकल घर पर रहते हुए भी हमारे सारे काम ऑनलाइन हो जाते जैसे किसी शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेना ऑनलाइन किसी जॉब के लिए आवेदन करना आदि |परन्तु कई फॉर्म भरते समय हमारे डॉक्यूमेंट अन्य डॉक्यूमेंट से मेल नहीं खाते तो हमें कई परेशानियोंका सामना करना पड़ता है |अब ज्यादातर डॉक्यूमेंट आधार से मेल हो तभी सही माने जाते है |आज हमारे द्वारा इस पोस्ट में Samagra Portal पर अपनी DOB जन्मतिथि correction सुधार कैसें करें जैसे की आधार कार्ड में है अधिकतर समग्र id में जन्मतिथि गलत प्रदर्शित हो रही है | आप इस पोस्ट की मदद से अपनी जन्मतिथि घर बैठे सुधार सकते है |
ऑनलाइन Samagra Portal परअपनी DOB जन्मतिथि correction सुधार करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx
ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :
- आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा |
- ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
- प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी |
Follow us