MDM (Mid day Meal) App का उपयोग कैसे करें और Password Reset समस्या को कैसे हल करें
शिक्षक साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमें प्रतिदिन शाला में मध्याहन भोजन (Mid day Meal)वितरण कराना आवश्यक होता है, और उसकी जानकारी पोर्टल पर नियमित रूप से भेजना पड़ती है, और हम अभी तक मध्याहन भोजन वितरण की जानकारी s.m.s. के माध्यम से भेजते रहे हैं |
परंतु कुछ शिक्षक साथियों के मोबाइल से एस एम एस पोर्टल पर नहीं पहुंच पाते उसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण या s.m.s. भेजने का उचित फॉर्मेट उपयोग ना करने के कारण पोर्टल पर जानकारी अपडेट नहीं हो पाती |
इसके समाधान के लिए शासन द्वारा MDM एम डी एम (Mid day Meal)ऐप लांच की गई है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | और इस ऐप के द्वारा एमडीएम वितरण की जानकारी तुरंत अपडेट कर सकते हैं इस ऐप में लॉगिन करने के लिए एमडीएम पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होती है |
एमडीएम ऐप में लॉग इन करने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर खोलें और एमडीएम ऐप डाउनलोड करें APP डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करें, खुलते ही ऐप द्वारा आप से कुछ परमिशन मांगी जाएंगी | परमिशन को Permission allow करते जाएं |
अब MDM App खुलने के बाद सर्वप्रथम अपनी स्टेट का चुनाव करें और चेंज स्टेट पर क्लिक करें
अब MDM App के LEFT कोने पर क्लिक कर नीचे लॉगिन पर क्लिक करें |
लॉगिन पेज खुलने के बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन Login करें परन्तु ध्यान रखें लॉगिन करते समय लॉगिन के ऊपर बने चेक बॉक्स 🖵 पर क्लिक ना करें अन्यथा आप ऐप में लॉग इन नहीं कर सकेंगे |
मध्याहन भोजन वितरण की जानकारी भेजने के लिए चित्र में दिखाएं अनुसार टोटल मील सर्व Total Meals Served पर क्लिक करें और विद्यालय में लाभान्वित छात्रों की संख्या दर्ज कर सबमिट Submit पर क्लिक करें
Submit पर क्लिक करते ही आपको चित्र में दिखाएं अनुसार अपनी शाला की जानकारी प्रदर्शित होगी |
यदि आपकी शाला में किसी दिन मध्याहन भोजन MDM वितरण नहीं किया गया तो केवल शून्य 0 टाइप करें आपके सामने नीचे की ओर मध्याहन भोजन वितरण ना होने के कारण की कैटेगरी खुल जाएंगी कैटेगरी चुने और Submit पर क्लिक करें सहायता के लिए नीचे चित्र में दिखाया गया है |
यह जानकारी MDM App का उपयोग Use करने सम्बन्धी थी और यदि आपको Password Reset करने या नया NEW Password पासवर्ड बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे दिए चरणों का पालन करें :-
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ब्राउज़र खोलें और टाइप करे या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे आप MDM पोर्टल के होम पेज पर पहुच जायेगे
https://mdmhp.nic.in/Home/Index/HP
या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे तो आप login पेज पर पहुँच जायेगें अब Forgot Password पर क्लिक करें
https://mdmhp.nic.in/Home/Login
अब आप के सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर अपना MDM (Mid day Meal)पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करे और प्रश्न को हल कर उत्तर बॉक्स में लिखें जैसे 5+4= 9 , 9-3= 6 इत्यादि इसके बाद Send-otp पर क्लिक करें यदि आपको को असुविधा हो तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करें
https://mdmhp.nic.in/MDMAccount/ForgotPassword
Send-otp पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP आएगा तो पेज को नीचे की और खिसकाए और OTP के बॉक्स में OTP भरें और Reset Password पर क्लिक करे
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होंगी | धन्यवाद ||
Follow us