SBI Net banking  अथवा  YONO Password Reset कैसें करें 

Yono-Password-Reset


            दोस्तों  YONO भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं जैसे फंड ट्रान्सफर और अन्य सेवाओं जैसे ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, या बिल भुगतान का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। योनो को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए एक स्मार्टफोन ऐप के रूप में उपलब्ध  है।

                SBI Net banking  अथवा  YONO app हम लगातार उपयोग करते रहते है परन्तु किसी कारणवश App डिलीट हो जाये या अन्य SBI Net banking सुविधाओं का इस्तमाल करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ती है लेकिन हम password भूल जाते है तो हमारे सामने समस्या आ जाती है की पासवर्ड Reset कैसें करें और कहा से करें | इस समस्या को दूर करने के लिए या अपना Password Reset करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :-
सबसे पहले नीचे दी गई लिंक को अपने ब्राउज़र में टाइप करे या लिंक पर क्लिक करें 
आप भारतीय स्टेट बैंक के login पेज पर पहुँच जायेगें Forgot Username /Password पर क्लिक करें 

Login-Page



अब Forgot My Login Password को सेलेक्ट कर  Next पर क्लिक करें 
Forgot-password


अपना यूजर नेम , बैंक खाता क्रमांक मोबाइल नम्बर भरें अपनी जन्मतिथि भरें और अंत में केप्चा कोड डाले और submit पर क्लिक करें 
Username

इस पेज पर Using ATM को सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करें 

Using_ATM

अपना ATM नम्बर कन्फर्म करें 
ATM-Confirm


अपना ATM नम्बर कन्फर्म करने के बाद अपनी ATM कार्ड की जानकारी भरे जैसे कार्ड होल्डर का नाम अपना ATM पिन और अपना ATM की एक्सपायरी डेट भरकर प्रोसीड पर क्लिक करें 

ATM-detail

ध्यान रखें  इस  पेज पर आपको कोई प्रक्रिया नहीं करनी पेज redirect अपने आप हो जायेगा 
Redirect

अब आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आ जायेगा 
पासवर्ड बनाते समय ध्यान देने योग्य बातें :-
  1. पासवर्ड की लंबाई 8 से अधिक और 20 से कम होनी चाहिए
  2. पासवर्ड में कम से कम एक अंक [0-9], एक अक्षर [A-Z] [a-z] और एक विशेष वर्ण जैसे [@#&*!] होना चाहिए
  3. कृपया ऐसा पासवर्ड चुनने से बचें जो प्रकृति में सामान्य, अनुमान लगाने योग्य हो
  4. अपने व्यक्तिगत डेटा जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, टेलीफोन नंबर और कार नंबर से पासवर्ड बनाने  से बचें
  5. अपने पासवर्ड को कहीं लिखने के बजाय स्मृति में रखना अच्छा रहेगा  है
  6. सुरक्षा कारणों से नियमित अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए 

New-Password

नया पासवर्ड बनाने के बाद आपको Successfully का मेसेज दिखाई देगा 
Successfully


SBI Net banking  अथवा  YONO Password Reset करने की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ अवश्य शेयर करें |धन्यवाद ||