म.प्र. Rojgar रोजगार Portal पर online पंजीयन कैसे करें
वर्तमान समय में भारत में कई प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता रहता है जैसे :-
सिविल सेवा परीक्षा
इंजीनियरी सेवा परीक्षा
सीपीएमटी/(CPMT)
संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा/ (CLAT)
राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा/(NET)
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा/(Central Teacher Eligibility Test / CTET)
संयुक्त प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (Joint Entrance Screening Test / JEST)
ओपेनमैट/(Open MAT)
सार्वजनिक प्रवेश परीक्षा/(कॉमन इंट्रैन्स टेस्ट / CET)
इंजीनियरी में स्नातक अभिरुचि परीक्षा|गेट/(GATE)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी/(NDA)
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा/(CDS)
आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा/(IIT JEE)
अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा/(AIEEE)
सम्मिलित प्रवेश परीक्षा/(कॉमन ऐडमिशन टेस्ट / CAT)
प्रबन्धन योग्यता परीक्षा/(MAT)
सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए या नियुक्ति के समय रोजगार पंजीयन की आवश्यकता पड़ती है।इसलिए म.प्र. शासन द्वारा हमें ऑनलाइन Online रोजगार Rojgar पंजीयन की सुविधा M.P. Rojgar Portal पर उपलब्ध की है।
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर नवीन पंजीयन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
आपके सामने मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल होम पेज खुल जाएगा होम पेज खुलने पर पंजीयन पर क्लिक करें
पंजीयन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम ,उपनाम ,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना होगी |और नया पासवर्ड बनाना होगा। जानकारी भरने के बाद Register पर क्लिक करें
Register पर क्लिक करने के बाद पुनः लॉगिन पेज पर जाए और अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड भर कर सबमिट करें पर क्लिक करें।
लॉगिन करने के बाद नया पंजीयन करें पर क्लिक करें और अपनी समग्र आईडी भरकर जानकारी प्राप्त करें पर क्लिक करें । आपकी समग्र प्रोफाइल में जो जानकारी फीड होगी वही जानकारी यहां पर प्रदर्शित होगी। यदि आप की जानकारी गलत प्रदर्शित हो रही है तो पंजीयन करने से पहले अपनी समग्र प्रोफाइल में सुधार अवश्य करा लें क्योंकि समग्र प्रोफाइल से जो जानकारी प्रदर्शित हो रही है वही जानकारी आप आपके पंजीयन रिकॉर्ड में पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी।
अपनी प्रोफाइल पूर्ण करने के बाद आपकी योग्यता संबंधी जानकारी पूर्ण करना है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी दर्ज करते समय ध्यान रखना है सबसे पहले उच्चतम योग्यता सेलेक्ट करें और उसके बाद उससे नीचे आने वाली योग्यता दर्ज करें।योग्यता दर्ज करने के पश्चात फाइनल सेव पर क्लिक करें।
फाइनल सेव पर क्लिक करें करने के बाद पुष्टि करें विकल्प में हाँ पर क्लिक कर आगे बढे ।
Follow us