Shiksha Portal पर छात्रों की Profile LOCK कैसे करें
शिक्षक साथियों हमें प्रतिवर्ष MP शिक्षा पोर्टल पर Student Profile Update करने के बाद छात्रों की Profile LOCK भी बहुत जरुरी होता है , क्योंकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 में अध्यनरत सभी वर्गों के छात्रो को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ दी जाती है , जो छात्र विविध योजनाओ अनुसार छात्रवृत्ति हेतु पात्र होते है उनके खातों में छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाती | MP शिक्षा पोर्टल पर Student Profile Update करते समय हमें छात्र की सम्पूर्ण प्रोफाइल बहुत सावधानी से अपडेट करना होती है ताकि पात्र छात्र को शासन की योजनाओ का सम्पूर्ण लाभ मिल सके इसके लिए सभी प्रविष्टिया सही की जाना आवश्यक होता है |और छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करने के बाद Profile LOCK करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि Profile LOCK होने के बाद ही संबंधित डी. डी.ओ. के पास छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु पहुँचती है |
MP शिक्षा पोर्टल पर Profile LOCK करने के लिए कृपया नीचे दिए चरणों का पालन करें
सर्वप्रथम अपना ब्राउज़र खोलें और टाइप करे या लिंक को copy कर past करे या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
👉⇨ https://shikshaportal.mp.gov.in
अब login बटन पर क्लिक करें
Login पेज खुलने पर अपनी Login जानकारी भरें यूजर नेम में अपनी यूनिक आईडी डाले और पासवर्ड डालें फिर केप्चा कोड भरें Login बटन पर क्लिक करें
अब Scholarship Mgmt आइकॉन पर क्लिक करें
अब Application Mgmt पर क्लिक कर [1.2] (FRESH ) View /Edit /Delete /Lock Application को चुनें
कैप्चा कोड भरे और जानकारी देखे पर क्लिक करें
नोट- आवेदनों को लॉक करने से पहले लिस्ट का प्रिंट अवश्य लें क्योंकि इसमें विद्यार्थी की सभी जानकारियां शामिल होती यह जानकारियां आपको प्रोफाइल लॉक करने के बाद दिखाई नहीं देंगीं।
आपके सामने छात्रों की लिस्ट दिखाई देगी, जो आपने स्टूडेंट प्रोफाइल बनाई थी। इनके सामने प्रिंट ,एडिट, डिलीट और एक चेक बॉक्स दिखाई देगा । यदि आप किसी एक छात्र की प्रोफाइल लॉक करना चाहते हैं तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें और यदि आप सभी छात्रों की प्रोफाइल लॉक करना चाहते हैं तो Select All पर क्लिक करें
Select All पर क्लिक करने के बाद पेज को नीचे की ओर करें यहां आपको लिखा दिखाई देगा उपरोक्त चुने गए सभी आवेदन पूर्णता: सही है । और एक चेक बक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और आवेदनों को लॉक करें बटन दबाएं आपके सभी आवेदन सफलतापूर्वक लॉक कर दिए जाएंगे।
Follow us