Password Reset कैसे करें M-Shiksha Mitra और diksha app Login समस्या कैसे दूर करें
आप Education Portal पर Login के लिए पासवर्ड रिसेट नहीं कर पा रहे हैं क्योकि पोर्टल पर login पासवर्ड रिसेट करने का विकल्प केवल M-Shiksha Mitra दिया जा रहा है और यह मेसेज दिखाई दे रहा है |
यदि आप Education Portal पर Login के लिए पासवर्ड रिसेट नहीं कर पा रहे हैं तो यह जानकारी देखिये आप M-Shiksha Mitra / Shiksha Portal / Education Portal / Diksha App पर Login नहीं कर पा रहें है? या आप Education Portal का Login Password भूल गए हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है | पोर्टल पर नया पासवर्ड प्राप्त करने / रिसेट करने की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है, नई व्यवस्था अनुसार अब पासवर्ड रिसेट M-शिक्षामित्र एप्प के माध्यम से ही होगा, पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें |
सबसे पहले M-Shiksha Mitra ऐप्प खोले और login पेज पर FORGOT PASSWORD पर क्लिक करे
अब आपके सामने लिखा हुआ दिखाई देगा OTP प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट करें इस पेज पर अपनी यूनिक आईडी भरें और पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नम्बर डाले रिकवेस्ट करे पर क्लिक करें
अब आपके पास 6 अंकों का कोड टेक्स्ट मेसेज के रूप प्राप्त होगा इस कोड को आपको M-Shiksha Mitra के login पेज के वेरीफाई OTP पर क्लिक कर भरना होगा
जब आप वेरीफाई OTP पर क्लिक कर आप 6 अंकों का कोड दर्ज करगें तो आपके पास टेक्स्ट मेसेज के रूप में एक Password भेज दिया जायेगा आप उस पासवर्ड का उपयोग कर दीक्षा app / M-Shiksha mitra app या एजुकेशन पोर्टल पर कर सकते है |
Follow us