MP शिक्षा पोर्टल पर Student Profile Update कैसे करें
Update Student Profile for Scholarship
शिक्षक साथियों हमें प्रतिवर्ष MP शिक्षा पोर्टल पर Student Profile Update करना जरुरी होता है , क्योंकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 में अध्यनरत सभी वर्गों के छात्रो को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ दी जाती है , जो छात्र विविध योजनाओ अनुसार छात्रवृत्ति हेतु पात्र होते है उनके खातों में छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाती |
MP शिक्षा पोर्टल पर Student Profile Update करते समय हमें छात्र की सम्पूर्ण प्रोफाइल बहुत सावधानी से अपडेट करना होती है ताकि पात्र छात्र को शासन की योजनाओ का सम्पूर्ण लाभ मिल सके इसके लिए सभी प्रविष्टिया सही की जाना आवश्यक होता है |
MP शिक्षा पोर्टल पर Student Profile Update करने के लिए कृपया नीचे दिए चरणों का पालन करें
सर्वप्रथम अपना ब्राउज़र खोलें और टाइप करे या लिंक को copy कर past करे
👉⇨ https://shikshaportal.mp.gov.in
अब login बटन पर क्लिक करें
Login पेज खुलने पर अपनी Login जानकारी भरें यूजर नेम में अपनी यूनिक आईडी डाले और पासवर्ड डालें फिर केप्चा कोड भरें Login बटन पर क्लिक करें
अब Student-profile आइकॉन पर क्लिक करें
Student-profile टैब पर क्लिक करें और Update Update Student Profile for Scholarship पर क्लिक करें
अब शिक्षा सत्र चुने और छात्र की 9 अंकों की समग्र आईडी डालें तथा कैप्चा कोड भरें और Show draft Profile of student पर क्लिक करें
अब छात्र के नाम का मिलान कर छात्र का आधार नम्बर भरे माता -पिता का व्यवसाय चुनें परिवार की वार्षिक आय भरे ,छात्र की जाति वर्ग चुनें यदि छात्र ST वर्ग का हो तो उपजाति का चयन जरुर करे | छात्र का धर्म चुनें यदि छात्र के पास डिजिटल कास्ट सर्टिफिकेट हो तो उसका विवरण दें छात्र जिस बसाहट में निवास करता है उसे चुनें
अब छात्र की गत वर्ष की और वर्तमान वर्ष की उपस्थिति भरें गत कक्षा का परिणाम भरे यदि छात्र विकलांगता की श्रेणी में आता हो तो विकलांगता का प्रकार चुनें और प्रतिशत भरें छात्र की बैंक detail जरुर चेक करे
MP shiksha Portal पर छात्रों के Bank खाते Update कैसे करे
अब केप्चा कोड भर कर Submit बटन पर क्लिक करें
यदि छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा तो इस प्रकार का सन्देश दिखाई देगा
आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी | धन्यवाद ||
Follow us