MP Shiksha Portal पर Login समस्या कैसे हल करें
हमारे बहुत से शिक्षक साथी MP Shiksha Portal पर login कर कार्य करना चाहते है पर वे पोर्टल पर login नहीं कर पाते क्योकि वे अपने ब्राउज़र में MP Shiksha Portal लिखकर जब सर्च करते है तो कई वेबसाइट लिंक खुली दिखाई देती है और वह उन पर क्लिक कर पोर्टल के होम पेज या डारेक्ट login पेज पर पहुच जाते है |जैसा की नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है |
फिर इस पेज पर अपनी login detail भरते है और login करते है
तब login करते ही अप्रत्याशित त्रुटी हुई है , फिर से लोगिन करने का कष्ट करें इस प्रकार का सन्देश दिखाई देता है |
इस समस्या से बचने के लिए नीचे दी गई लिंक को copy कर past करे या अपने ब्राउज़र में टाइप करे या सीधे इस लिंक पर क्लिक कर आप सही पेज तक पहुच सकते है |
इस लिंक के द्वारा आप सही login पेज पर पहुच जायेगे
इस लोगिन पेज पर अपनी login डिटेल्स भरे और login बटन पर क्लिक कर लोगिन करे
आप अब login कर मुख्य Menu पर पहुच कर अपना कार्य कर सकते है |
आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी धन्यवाद ||
Follow us