MP shiksha Portal पर आधार e-KYC कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए
परिचय
मध्यप्रदेश शासन नियमानुसार कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत सभी छात्रों को e-KYC शिक्षा पोर्टल का उपयोग कर करना अनिवार्य है |
वर्ष 2022-23 से, e-KYC के द्वारा छात्रों को छात्रवृति पात्रता के लिए यह प्रकिया करना अनिवार्य है , इसलिए शासन द्वारा e-KYC करने की सुविधा छात्रों को स्वयं शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है |
e-KYC पूर्ण करने के लिए संबंधितछात्र का (1) मोबाईल नंबर (2) समग्र आईडी (3) आधार नंबर होना अनिवार्य रहेगा |
e-KYC पूरा करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें :-
सबसे पहले अपना ब्राउज़र खोले और टाइप करें या नीचे दी गई लिंक को copy करे और अपने ब्राउज़र में past करें
👉👉 https://shikshaportal.mp.gov.in
इस पेज, पर e-KYC आइकॉन दिखाई देगा अब "e-KYC" आइकॉन पर क्लिक करें
KYC आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यह पेज खुल जायेगा
👉👉 https://shikshaportal.mp.gov.in/Public/EKYC/VerifyMobileBeforeKYC.aspx
अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं अपना मोबाइल नंबर पुनः दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करें फिर
OTP प्राप्त करे आइकॉन पर क्लिक करे
अब इस पेज पर अपने समग्र आईडी दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें फिर 👉 विद्यार्थी की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करे
अपनी जानकारी से संतुष्ट है तो 👉 e-KYC करे बटन पर क्लिक करे
पहले दी घोषणा को पढ़े एवं ऊपर बने बॉक्स 👉 🖵 पर क्लिक करे अब अपने 12 अंकों का आधार नम्बर दर्ज करें एवं पुनः अपने 12 अंकों का आधार नम्बर दर्ज करें और 👉 OTP द्वारा e-KYC पूरा करें बटन पर क्लिक करे यदि eKYC OTP द्वारा पूरी नहीं करते तो 👉 e-KYC Through Biometric पर क्लिक करे
अपने आधार एवं समग्र आईडी डाटा का मिलन करे और सबमिट बटन पर क्लिक करें
Follow us