MP shiksha Portal पर छात्रों के Bank खाते Update कैसे करे
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 में अध्यनरत सभी वर्गों के छात्रो को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ दी जाती है , जो छात्र विविध योजनाओ अनुसार छात्रवृत्ति हेतु पात्र होते है उनके खातों में छात्रवृत्ति की राशी सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाती |
यदि किसी कारणवश खाता नम्बर गलत होता है, तो छात्र शासन द्वारा दिए जा रहे लाभ से वंचित रह जाता है | इसलिए छात्रों के बैंक खाता नंबर सही प्रविष्ट किये जाना आवश्यक है | यदि किसी कारणवश खाता नम्बर गलत हो जाता है तो नीचे दी गई प्रक्रिया द्वारा बैंक खाता नंबर में सुधार करें |
सर्वप्रथम अपना ब्राउज़र खोलें और टाइप करे या लिंक को copy कर past करे
👉⇨ https://shikshaportal.mp.gov.in
अब login बटन पर क्लिक करें
Login पेज खुलने पर अपनी Login जानकारी भरें यूजर नेम में अपनी यूनिक आईडी डाले और पासवर्ड डालें फिर केप्चा कोड भरें Login बटन पर क्लिक करें
अब Student-profile आइकॉन पर क्लिक करें
Student-profile टैब पर क्लिक करें और Update Bank Account and IFSC code पर क्लिक करें
छात्र की 9 अंकों की समग्र आईडी डालें और Get detail पर क्लिक करें
अब छात्र की Bank-detail भरें Bank-detail भरने से पहले गलत बैंक खाता नम्बर हटा दें और पहले बैंक का ifsc code डालें और बैंक ब्रांच चुनें फिर पुनः ब्रांच चुनें तथा खाता नम्बर भरें फिर पुनः खाता नम्बर भरें और केप्चा कोड भरें एवं Save / Update पर क्लिक करें
Save / Update पर क्लिक करने के बाद खाता नम्बर सफलतापूर्वक सेव किया गया का मेसेज आ जायेगा
Follow us