IFMS Portal से अपनी पे स्लिप कैसे देखें और उसे Download या Print करें
शिक्षक साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एजुकेशन पोर्टल से हम अपनी पे स्लिप देखते थे डाउनलोड करते थे या प्रिंट करते थे | परंतु अब एजुकेशन पोर्टल पर पे स्लिप ना तो दिखाई देती है और ना ही उसे डाउनलोड किया जा सकता है |
क्योंकि हमारा वेतन निर्धारण सम्बन्धी सारा डाटा आई एफ एम एस पोर्टल पर स्थानांतरित कर दिया गया है इसलिए अब हम अपनी पे स्लिप केवल आईएफएमएस पोर्टल पर लॉगइन करके ही देख सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं | आई एफएमएस पोर्टल पर लॉग इन करने एवं पे स्लिप देखने के लिए कृपया नीचे लिखे चरणों का पालन करें |
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करें या नीचे दी गई लिंक को कॉपी पेस्ट करें या सीधे इस लिंक पर क्लिक कर आप होम पेज तक पहुंच सकते हैं | और इस पेज पर पहुँच कर Employee Corner पर क्लिक कर आप Login पेज पर पहुँच जायेगें |
👉 https://www.mptreasury.gov.in
यदि इस पेज से आप Login पेज पर नहीं पहुँच पाते तो अपने ब्राउज़र में टाइप करें या नीचे दी गई लिंक को कॉपी पेस्ट करें या सीधे इस लिंक पर क्लिक कर आप Login पेज तक पहुंच सकते हैं|
👉 https://www.mptreasury.gov.in/IFMS
अब अपनी login detail भर कर Login बटन पर क्लिक करें
अब HRMIS HOME पर क्लिक करें
अब Employee Payslip Report पर क्लिक करें
अब वर्ष और माह चुनें और Generate पर क्लिक करें
आपकी पे स्लिप आपके सामने दिखाई देंगी अब आप इसे प्रिंट कर सकते है |
Follow us