Education Portal पर अपना Password कैसे Reset करें
शिक्षक साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं कि हमें Education Portal पर कार्य करने या Shiksha Portal पर कार्य करने , M -शिक्षामित्र पर login करने, दीक्षा app पर login करने और भी कई जगह हमारी यूनिक आईडी और Password की आवश्यकता होती है | परन्तु हम किसी कारणवश पासवर्ड भूल जाते है तो हमारे सामने कई समस्याए खड़ी हो जाती है और हमारा कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाता जिससे हमें निराशा का सामना करना पड़ता है | इस समस्या के हल के लिए Education Portal पर अपना पासवर्ड Reset करने का विकल्प दिया हुआ है ,यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो कृपया नीचे दिए चरणों का पालन कर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं |
सर्वप्रथम अपना ब्राउज़र खोलें और टाइप करे या लिंक को copy कर past करे या इस लिंक पर क्लिक कर आप Education Portal के होम पेज पर पहुँच जायेगे इस पेज पर पहुंचकर login बटन पर क्लिक करें
👉 http://www.educationportal.mp.gov.in
Login पेज पर आने के बाद Recover Password पर क्लिक कर आगे बढ़ें
इस पेज पर यूजर आईडी भरें ( BF कोड ) और अपना Education Portal पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर भरें तथा केप्चा कोड भरे और Request Pin पर क्लिक करें |
Password
Reset कैसे करें M-Shiksha Mitra और diksha app
Login समस्या कैसे दूर करें
|
जैसे ही आप Request Pin पर क्लिक करेगें आपके सामने नीचे दिखाया गया मेसेज दिखाई देगा अब आपको अपने मोबाईल में टेक्स्ट मेसेज के रूप में 6 अंको का एक पिन प्राप्त होगा |
6 अंको का कोड आ जाने के बाद आपको पुनः login पेज पर जाकर Recover Password पर क्लिक कर आगे बढ़ना है |
अब इस पेज पर आपको फोटो में दिखाए अनुसार Password Recovery Page पर क्लिक करना है जिससे आप अगले पेज पर पहुच जायेंगे
Recovery पेज पर आने के बाद आपको अपनी यूनिक आईडी भरना है और जो 6 अंको का पिन आपको मेसेज में प्राप्त हुआ था उसे भरे और केप्चा कोड भरे इसके बाद Verify Pin पर क्लिक कर आगे बढ़ें |
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नया Password बनाना है पासवर्ड कम से कम 7 अक्षरों का होना जरुरी है इसमें अंग्रेजी अक्षर जैसे (abcxyz) स्पेशल केरेक्टर (@#$*) तथा (12345) इन तीनों का मेल कर आप नया पासवर्ड बना सकते है | अपना पासवर्ड बनाकर Reset Password पर क्लिक करें |
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे यह सन्देश दिखाई देगा पासवर्ड सफलतापूर्वक परिवर्तित हो गया है,कृपया नए पासवर्ड से पुनः लॉग इन करें
आशा है नया पासवर्ड बनाने की जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी | धन्यवाद ||
Password
Reset कैसे करें M-Shiksha Mitra और diksha app
Login समस्या कैसे दूर करें |
Follow us