कक्षा 5 और 8 में अध्यनरत सभी छात्रों का वेरिफिकेशन कैसे करें
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कक्षा 5 और 8 में अध्यनरत सभी छात्रों का वेरिफिकेशन किया जाना , वेरिफिकेशन के दौरान छात्र की प्रोफाइल में सूधार कार्य भी किया जाना है |
वेरिफिकेशन करने से पहले छात्र की की प्रोफाइल की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें जैसे छात्र का नाम ,पिता का नाम , माता का नाम , जन्मतिथि ,जेंडर ,परीक्षा का माध्यम विकलांगता का प्रकार , प्रथम भाषा एवं तृतीय भाषा आदि |
कक्षा 5 और 8 में अध्यनरत सभी छात्रों का वेरिफिकेशन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
सर्वप्रथम अपना ब्राउज़र खोले और टाइप करे या नीचे दी गई लिंक को copy कर past करें
अब अपनी login detail भरे login detail में अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि भरें DD/MM/YYYY जैसे किसी शिक्षक साथी की जन्मतिथि 01 January 1980 है तो पासवर्ड 01/01/1980 होगा |
अपनी login detail भरने के बाद केप्चा कोड भरें और Login बटन पर क्लिक करें
अब 5-8 Exam (2022 -23) टैब पर क्लिक करें और Student Verification आप्शन को चुनें
अब आपको अपनी शाला का डाइस कोड दिखाई देगा उसके सामने अपनी शाला की कक्षा चुनें जिसका वेरिफिकेशन किया जाना हो
अब आपको छात्रों की सूची दिखाई देगी इस सूची में Action ✅ पर क्लिक कर छात्र की प्रोफाइल को संपादित कर वेरिफिकेशन किया जाना है
वेरिफिकेशन करने से पहले छात्र की की प्रोफाइल की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें जैसे छात्र का नाम ,पिता का नाम , माता का नाम , जन्मतिथि ,जेंडर ,परीक्षा का माध्यम विकलांगता का प्रकार , प्रथम भाषा एवं तृतीय भाषा आदि | और Verify बटन पर क्लिक करें
अब आपसे सत्यापन की सहमति माँगीं जाएगी Yes-verified पर क्लिक करें
आपके सामने Successful का मेसेज आ जायेगा
Follow us